Sad Songs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Sad Songs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 13 नवंबर 2013

जो न बन सके मैं वो बात हूँ जो न खत्म हो मैं वो रात हूँ

ये लिखा है मेरे नसीब में यूँही शम्मा बनके जला करूँ
Anpadh (1962)
Producer: Kiran Productions
Director: Mohan Kumar
Cast: Balraj Sahni, Dharmendra, Mala Sinha,
Dhumal, Mumtaz, Bindu, Nazir Hussain, Shashikala
Music: Madan Mohan
Lyrics: Raja Mehdi Ali Khan 
Singer: Lata Mangeshkar

है इसी में प्यार की आबरू
वो ज़फ़ा करें मैं वफ़ा करूँ
जो वफ़ा भी काम न आ सके
तो वोही कहें के मैं क्या करूँ
है इसी ...

(मुझे ग़म भी उनका अज़ीज़ है 
के उन्हीं की दी हुई चीज़ है ) \- (२)
के उन्हीं की दी हुई चीज़ है
यही ग़म है अब मेरी ज़िंदगी
इसे कैसे दिल से जुदा करूँ
है इसी ...

(जो न बन सके मैं वो बात हूँ 
जो न खत्म हो मैं वो रात हूँ ) \- (२)
जो न खत्म हो मैं वो रात हूँ
ये लिखा है मेरे नसीब में
यूँही शम्मा बनके जला करूँ
है इसी ...

(न किसी के दिल की हूँ आरज़ू 
न किसी की नज़र की हूँ जुस्तजू ) \- (२)
न किसी की नज़र की हूँ जुस्तजू
मैं वो फूल हूँ जो उदास हैं 
न बहार आए तो क्या करूँ
है इसी ...

वफ़ा जिनसे की बेवफा हो गये

Lyricist : Prem Dhawan, Singer : Mukesh, Music Director : Ravi, 
Movie : Pyaar Ka Saagar (1961)
हो गये दो रोज में, आबाद भी बरबाद भी
अब तमन्ना हैं यही, आये ना उन की याद भी
वफ़ा जिन से की, बेवफा हो गये
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गये

जो कहते थे हम तो सदा हैं तुम्हारे
जमाने में सब से जिन्हे हम थे प्यारे
वो ही आज हम से जुदा हो गये

वो इतना बता दे, कभी पास आ के
मिला हैं उन्हे क्या, हमें यूँ मिटा के
खता क्या थी जो वो खफा हो गये

मेरे सामने भी अगर अब वो आये 
न देखेंगी उनको ये बेबस निगाहें
वो जिनके लिये हम फ़ना हो गये

शनिवार, 2 नवंबर 2013

लाखों तारे आसमान में, एक मगर ढूँढे ना मिला

देखके दुनिया की दीवाली, दिल मेरा चुपचाप जला
गीत: लाखों तारे आसमान में

फ़िल्म: हरियाली और रास्ता 
संगीतकार: शंकर - जयकिशन
गीतकार: Shailendra
गायक: मुकेश,  लता मंगेशकर-
लाखों तारे आसमान में, एक मगर ढूँढे ना मिला

देखके दुनिया की दीवाली, दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला ...

क़िस्मत का है नाम मगर, काम है ये दुनिया वालों का
फूँक दिया है चमन हमारे ख़्वाबों और खयालों का
जी करता है खुद ही घोंट दें, अपने अरमानों का गला
देखके दुनिया की दीवाली ...

सौ\-सौ सदियों से लम्बी ये ग़म की रात नहीं ढलती
इस अंधियारे के आगे अब ऐ दिल एक नहीं चलती
हंसते ही लुट गई चाँदनी, और उठते ही चाँद ढला
देखके दुनिया की दीवाली ...

मौत है बेहतर इस हालत से, नाम है जिसका मजबूरी
कौन मुसाफ़िर तय कर पाया, दिल से दिल की ये दूरी
कांटों ही कांटों से गुज़रा, जो राही इस राह चला
देखके दुनिया की दीवाली ...

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

ਜਿਹੜੇ ਤੁਰ ਜਾਂਦੇ ਪਿਛਾਂਹ ਮੁੜ ਕੇ ਨਹੀਂ ਤੱਕਦੇ

 ਹੋਇਆ ਕੀ ਕਸੂਰ ਸਾਥੋਂ ਇਹ ਵੀ ਤੇ ਨੀ ਦੱਸਦੇ !

नहीं रही पंजाब 
स्क्रीन की सक्रिय 
संचालिका 
कल्याण कौर 

Koi Mere Dil Da Haal Na Jaane O Rabba
Rahat Fateh Ali Khan New Sad Song

Old is Gold...यूं ही दिल ने चाहा था रोना रुलाना

 तेरी याद तो बन गयी इक बहाना 

Singer -- Suman Kalyanpur
Starring -- Nutan and Raj Kapoor
Original video of this song is not available anywhere. This is remixed song with video of same actress.

Tum Apna Ranjo Gum-Apni Pareshani Mujhe De Do

Music Director: Khaiyyam
Singers: Jagjit Kaur
Director: Nazir

Enjoy this super hit song from the 1964 movie Shagoon starring Kamaljeet, Waheeda Rehman, Chand Usmani, Neena, Achla Sachdev and Nasir Hussain.

Jana Tha Humse Door Bahane Bana Liye

शनिवार, 12 अक्टूबर 2013

ओ' मेरा परदेसी न आया

ओ जाने वाले आ जा तेरी याद सताये

आजा तेरी याद आई

सबसे बड़ा सच एक जगत में भेद अनेक जो खोले
प्रेम बिना जीवन सूना ये पागल प्रेमी बोले


Published on May 18, 2012
Song: Aaja Teri Yaad Aayi 
Singer,s: Mohammad Rafi,Lata Mangeshkar & Anand Bakshi
Lyrics: Anand Bakshi 
Music: Laxmikant Pyarelal
Starring: Dharmendra, Hema Malini, Mahmood, Ajit, Asrani, Amjad Khan, Aruna Irani
Director: Ramanand Sagar 
Movie: Charas.(1976)

आ : दिल इंसान का एक तराजू जो इंसाफ़ को तौले
अपनी जगह पर प्यार है क़ायम धरती-अम्बर डोले
सबसे बड़ा सच एक जगत में भेद अनेक जो खोले
प्रेम बिना जीवन सूना ये पागल प्रेमी बोले

ल : के आजा तेरी याद आई
ओ बालम हरजाई
के आजा तेरी ...
ज़ालिम कितनी देर लगा दी तुमने आते-आते
अब आए हो अब न आते तो हम जान से जाते
दिल दीवाना दीवाने को हम कैसे समझाते
कहते राम-दुहाई
के आजा तेरी ...

र : फ़ुरसत भी है मौसम भी है मन है रंगरलियों में
छुप गई है तू ख़ुश्बू बन के शायद इन कलियों में
मैने तुझको कितना ढूँढा आवारा गलियों में
ये आवाज़ लगाई
के आजा तेरी ...

ल : मस्त हवा ने बात कोई कह दी कानों में 
जैसे कोई मदिरा भर दे खाली पैमानों में
तड़पाया आज मचलते दिल के अरमानों ने
रुत ने ली अंगड़ाई
के आजा तेरी ...

आ जाओ तड़पते हैं अरमां अब रात गुजरने वाली है

गीतकार:हसरत जयपुरी, गायक:लता मंगेशकर, 
संगीतकार:शंकर जयकिशन, फिल्म:आवारा-(1951)

नहीं रही पंजाब 
स्क्रीन की सक्रिय 
संचालिका 
कल्याण कौर 
आ जाओ तड़पते हैं अरमां अब रात गुजरने वाली है 
आ जाओ तड़पते हैं अरमां, अब रात गुजरनेवाली हैं
मैं रोऊँ यहाँ, तुम चूप हो वहाँ, अब रात गुजरनेवाली हैं
चाँद की रंगत उड़ने लगी
वो तारों के दिल अब डूब गये, डूब गये
हैं दर्दभरा बेचैन समां, अब रात गुजरनेवाली हैं

इस चाँद के डोले में आई नज़र
ये रात की दुल्हन चल दी किधर, चल दी किधर
आवाज़ तो दो खोये हो कहाँ, अब रात गुजरनेवाली हैं

घबराके नज़र भी हार गयी
तकदीर को भी नींद आने लगी, नींद आने लगी
तुम आते नही, मैं जाऊँ कहाँ, अब रात गुजरनेवाली हैं

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2013

ओ दूर के मुसाफिर, हम को भी साथ ले ले

तू ने वो दे दिया गम, बेमौत मर गये हम
दिल उठ गया जहाँ से, ले चल हमें यहा से


Uploaded on Feb 20, 2011
O DOOR KE MUSAFIR HUM KO BHI SAATH LELE RE - Mohammad Rafi.
FILM: URAN KHATOLA (1955)
STARRING: Dilip Kumar, Nimmi, Jeevan, Surya Kumari, Nawab, Agha, Roop Mala, Amar, Tun Tun.
MUSIC: Naushad Ali.
LYRICS: Shakeel Badayuni.
DIRECTOR: S.U. Sunny.
---------------------------------------------
ओ दूर के मुसाफिर, हम को भी साथ ले ले
चले आज तुम जहाँ से, हुयी जिंदगी परायी
तुम्हे मिल गया ठिकाना, हमें मौत भी ना आयी 

ओ दूर के मुसाफिर, हम को भी साथ ले ले रे
हम को भी साथ ले ले, हम रह गये अकेले

तू ने वो दे दिया गम, बेमौत मर गये हम
दिल उठ गया जहाँ से, ले चल हमें यहा से
किस काम की ये दुनियाँ, जो जिंदगी से खेले

सूनी हैं दिल की राहें, खामोश हैं निगाहें
नाकाम हसरतों का, उठने को हैं जनाज़ा
चारों तरफ लगे हैं, बरबादीयों के मेले

गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा

खुशियाँ थी चार दिन की, आँसू हैं उम्रभर के
तनहाईयों में अक्सर रोयेंगे याद कर के


गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा
नहीं रही पंजाब 
स्क्रीन की सक्रिय 
संचालिका 
कल्याण कौर 
गुज़रा हुआ जमाना, आता नहीं दोबारा
हाफ़िज खुदा तुम्हारा

खुशियाँ थी चार दिन की, आँसू हैं उम्रभर के
तनहईयों में अक्सर रोयेंगे याद कर के
वो वक्त जो के हम ने, एक साथ हैं गुज़ारा

मेरी कसम हैं मुझ को, तुम बेवफ़ा ना कहना
मजबूर थी मोहब्बत सबकुछ पड़ा हैं सहना
टूटा हैं जिंदगी का, अब आखरी सहारा

मेरे लिए सहर भी, आई हैं रात बनकर
निकाला मेरा जनाज़ा, मेरी बरात बनकर
अच्छा हुआ जो तुम ने, देखा ना ये नज़ारा

आवाज़ दे कहाँ है....!

A duet by Noor Jehan and Surendra Nath, childhood sweethearts searching for each other 

Awaz De Kahan Hai
नहीं रही पंजाब 
स्क्रीन की सक्रिय 
संचालिका 
कल्याण कौर  
Aawaz de kahaan hai 
Duniya meri jawan hai
Aabaad mere dil mein ummeed ka jahaan hai
Duniya meri jawan hai ...

Aa raat jaa rahi hai
yu jaise chandani ki
baaraat ja rahi hai
chalne ko ab falak se
taaron ka kaarvaan hai
Aaise mein tu kahaan hai
Duniya meri jawaan hai ...

Kismat pe chha rahi hai
Kyon raat ki siyaahi
Viran hai meri neenden
Taaron se le gavaahi
Barbaad main yahaan hoon
Aabaad tu kahaan hai
Bedard aasmaan hai ...

aawaz de kahaan hai ... 

सोमवार, 19 अगस्त 2013

लाखों तारे आसमां में, एक मगर ढूँढे ना मिला !

गीतकार : हसरत जयपुरी, गायक : लता - मुकेश, संगीतकार : शंकर जयकिशन, चित्रपट : हरियाली और रास्ता - 1962 / Lyricist : Hasrat Jaipuri, Singer : Lata Mangeshkar - Mukesh, Music Director : Shankar Jaikishan, Movie : Hariyaali Aur Rasta - 1962

लाखों तारे आसमां में, एक मगर ढूँढे ना मिला
देख के दुनिया की दिवाली, दिल मेरा चुपचाप जला

किस्मत का हैं नाम मगर, काम हैं ये दुनिया वालों का
फूँक दिया हैं चमन हमारे ख़्वाबों और खयालों का
जी करता हैं खुद ही घोंट दें, अपने अरमानों का गला

सौ-सौ सदियों से लम्बी ये ग़म की रात नहीं ढलती
इस अंधियारें के आगे अब ऐ दिल एक नहीं चलती
हँसते ही लुट गई चाँदनी, और उठते ही चाँद ढला

मौत हैं बेहतर इस हालत से, नाम हैं जिसका मजबूरी
कौन मुसाफ़िर तय कर पाया, दिल से दिल की ये दूरी
काँटों ही काँटों से गुज़रा, जो राही इस राह चला 

शनिवार, 10 अगस्त 2013

रहा गर्दिशों में हर दम मेरे इश्क़ का सितारा

कभी डगमगायी कश्ती, कभी खो गया किनारा
Rahaa Gardishon mein har dam, Mere ishq kaa sitaaraa
गीत: रहा गर्दिशों में हरदम, मेरे इश्क़ का सितारा 
फिल्म: दो बदन 
संगीतकार: रवि 
गीतकार: शकील बदायुनी 
गायक: मोहम्मद रफी 

नहीं रही पंजाब स्क्रीन
की सक्रिय संचालिका
सुश्री कल्याण कौर 
रहा गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क़ का सितारा
कभी डगमगायी कश्ती, कभी लुट गया किनारा

कोई दिल का खेल देखे, कि मुहब्बतों की बाज़ी
वो क़दम क़दम पे जीते, मैं क़दम क़दम पे हारा

ये हमारी बदनसीबी जो नहीं तो और क्या है
कि उसी के हो गये हम, जो न हो सका हमारा

पड़े जब ग़मों के पाले, रहे मिटके मिटनेवाले
जिसे मौत भी न पूछा, उसे ज़िंदगी ने मारा

मंगलवार, 30 जुलाई 2013

लिखने वाले ने लिख डाले मिलन के साथ विछोड़े

Published on Nov 28, 2011
पंजाब स्क्रीन की
स्वर्गीय संचालिका
कल्याण कौर 
Movie: Arpan
Music Director: Laxmikant Pyarelal
Lyrics: Anand Bakshi
Singer: Lata Mangeshkar & Suresh Wadkar
Director: J Om Prakash

Enjoy this super hit song from the 1982 movie Arpan starring Jeetendra, Reena Roy, Parveen Babi and Raj Babbar. This movie was directed by J Om Prakash.