ये लिखा है मेरे नसीब में यूँही शम्मा बनके जला करूँ

Director: Mohan Kumar
Cast: Balraj Sahni, Dharmendra, Mala Sinha,
Dhumal, Mumtaz, Bindu, Nazir Hussain, Shashikala
Music: Madan Mohan
Lyrics: Raja Mehdi Ali Khan
Singer: Lata Mangeshkar
वो ज़फ़ा करें मैं वफ़ा करूँ
जो वफ़ा भी काम न आ सके
तो वोही कहें के मैं क्या करूँ
है इसी ...
(मुझे ग़म भी उनका अज़ीज़ है
के उन्हीं की दी हुई चीज़ है ) \- (२)
के उन्हीं की दी हुई चीज़ है
यही ग़म है अब मेरी ज़िंदगी
इसे कैसे दिल से जुदा करूँ
है इसी ...
(जो न बन सके मैं वो बात हूँ
जो न खत्म हो मैं वो रात हूँ ) \- (२)
जो न खत्म हो मैं वो रात हूँ
ये लिखा है मेरे नसीब में
यूँही शम्मा बनके जला करूँ
है इसी ...
(न किसी के दिल की हूँ आरज़ू
न किसी की नज़र की हूँ जुस्तजू ) \- (२)
न किसी की नज़र की हूँ जुस्तजू
मैं वो फूल हूँ जो उदास हैं
न बहार आए तो क्या करूँ
है इसी ...