Rath Yatra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Rath Yatra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 दिसंबर 2013

जगन्नाथ रथ यात्रा: पवनसुत को भी याद किया गया

आ जा मेरे हनुमान 
                                                              पवनसुत हनुमान की जय

पवन सुत हनुमान की जय-यह जयकारा बरबस ही लोगों के मुँह से निकल रहा था 15 दिसंबर 2013 को जब भगवान जगननाथ जी की रथ यात्रा लुधियाना की  झाँसी रोड से गुज़र रही थी। सड़क के  दोनों ओर थे सजे हुए विशाल मंच और प्रसाद बांटते स्टाल--जहाँ भगवान जगन्नाथ जी का गुणगान हो रहा था और जहां प्रसाद का अटूट वितरण जारी था वहीँ भक्ति संगीत में भगवान का सुरीला गुणगान भी। इनमें एक मंच ऐसा भी था जहाँ लोग  दर्शन कर रहे थे एक ऐसे कलाकार के जो हनुमान जी के रूप में  कला का प्रदर्शन कर रहा था। गीत था आ जा मेरे हनुमान आपको उन पलों की यह छोटी सी वीडियो कैसी लगी अवश्य बताएं। --रेकटर कथूरिया (पंजाब स्क्रीन)