Gulzar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Gulzar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 15 नवंबर 2013

एक छोटी सी मुलाकात गुलज़ार साहिब के साथ

An Interaction with poet & lyricist, Shri Gulzar 


साहित्य और फ़िल्मी दुनिया में अपना एक अलग स्थान रखने वाले लोकप्रिय शायर गुलज़ार साहिब की हर पंक्ति के हर शब्द में कोई गहरी बात छुपी होती है---समझ आ जाये तो सोने पे सुहाग पर अगर कभी कभी पूरी समझ न भी ए तो मज़ा देती है---दिल और दिमाग में पड़ी पड़ी अंकुरित होती रहती है और फिर एक दिन अचानक लगता है जैसे कुछ मिल गया---गुलज़ार साहिब की वोह अनबुझ पहेली अचानक समझ में आने लगती है---तब एक अलग सा अहसास होता है-----शायद सम्बोधि जैसा---तब लगता है जैसी अपने ही दिल कि कोई छुपी बात सामने आ गयी हो---अपनी ही कोई उलझन समझ आ गयी हो---तब समझ में आने लगता है कि जहाँ न पहुंचे रवि वहाँ भी पहुंचे कवि---तब वोह बात गुलज़ार साहिब की नहीं अपनी बात लगती है---अपनी बात करने वाले जनाब गुलज़ार साहिब भी तब अपने अपने से लगते हैं--कोई पराए नहीं---कोई दुसरे नहीं---बिलकुल अपने से---उन्हीं गुलज़ार साहिब के साथ देखिये यह मुलाकात---स्रोत:INB MINISTRY और YouTube---!  --रेकटर कथूरिया