बुधवार, 13 नवंबर 2013

वफ़ा जिनसे की बेवफा हो गये

Lyricist : Prem Dhawan, Singer : Mukesh, Music Director : Ravi, 
Movie : Pyaar Ka Saagar (1961)
हो गये दो रोज में, आबाद भी बरबाद भी
अब तमन्ना हैं यही, आये ना उन की याद भी
वफ़ा जिन से की, बेवफा हो गये
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गये

जो कहते थे हम तो सदा हैं तुम्हारे
जमाने में सब से जिन्हे हम थे प्यारे
वो ही आज हम से जुदा हो गये

वो इतना बता दे, कभी पास आ के
मिला हैं उन्हे क्या, हमें यूँ मिटा के
खता क्या थी जो वो खफा हो गये

मेरे सामने भी अगर अब वो आये 
न देखेंगी उनको ये बेबस निगाहें
वो जिनके लिये हम फ़ना हो गये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें