सोमवार, 10 फ़रवरी 2014

देश भर में बैंक हड़ताल से कामकाज ठप्प रहा Video

लुधियाना की विशाल रैली में भी बताये गए इस संघर्ष के कारण 
बैंकों कि दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल सोमवार 10 फरवरी 2014 को बहुत मुलाज़िमों के तीखे रोष के साथ शुरू हुई। मुलाज़िम हड़ताल की  शुरूआत जोशीली नारेबाज़ी से हुई जिससे पूरा इलाका गूँज उठा।
वीडियो देखें :

इस रोष भरी जोशीली नारेबाज़ी के साथ साथ मुलाज़िम नेतायों ने बताया कि यह हड़ताल किसी शौंक या मौजमस्ती के लिए  बल्कि दिल पर पत्थर रख कर की जा रही है और इसके लिए मुलाज़िमों ने बाकायदा दो दिनों की तनखाह कटवा कर पेड़ छुट्टी ली है। मुलाज़िम नेता कामरेड डीपी मौड़ ने इस संबंध में विस्तार से बताया। वीडियो देखें :

इस हड़ताल में जहाँ बैंक कर्मियों की मुश्किलों और समस्यायों का मसला उठा वहाँ अध्यापक संघर्ष में  14 माह की मासूम बच्ची की बात भी उठी।  मुलाज़िम नेता कामरेड सुदेश कुमार ने इस मुद्दे पर भी चर्चा की। वीडियो देखें:


कुल मिलाकर इस हड़ताल कि शुरूआत बहुत ही ज़ोरदार रही।  उम्मीद है कि हड़ताल का दूसरा दिन अर्थात मंगलवार 11 फरवरी इस से भी अधिक जोशीला होगा। --रेकटर कथूरिया 

देश भर में दो दिवसीय बैंक हड़ताल शुरू 

ਦੇਸ਼ ਭਰ ਦੇ ਬੈਂਕਾਂ ਵਿੱਚ ਦੋ ਦਿਨਾਂ ਹੜਤਾਲ ਸ਼ੁਰੂ


All India Bank Strike Started with rallies and dharnas

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें