सोमवार, 24 फ़रवरी 2014

मेडिकल कैम्प:जनसेवा का एक और प्रयास

करीब तीन सो लोगों ने उठाया फायदा 
लुधियाना: 23 फरवरी 2014 का दिन लुधियाना की नूरवाला रोड पर एक मेले का दिन था। नरेंद्र मोदी की रैली से पूरी तरह बेखबर ये लोग यहाँ आये थे अपने स्वास्थ्य को ठीक करने। इस मेडिकल कैम्प का आयोजन किया था जैन हैल्थ सेंटर ने। कैम्प के मुख्य डाकटर राहुल जैन ने बताया कि इस कैम्प में मोटापे और शूगर जैसी बिमारियों के साथ साथ हडडियों कि कमज़ोरी का भी पता लगाया गया। 
डाकटर राहुल जैन ने इस कैम्प के संबंध में मीडिया को भी संक्षिप्त शब्दों में जानकारी दी। 
इस शुभ अवसर पर कांग्रेस पार्टी के एक स्थानीय नेता विपन विनायक ने भी शुभ कामनाएं दी:
डाकटर राहुल जैन ने बताया कि इस कैम्प में आधुनिक मशीनों से मरीज़ों की जाँच की गयी तांकि उनका इलाज जल्द और अच्छी तरह से हो सके। 

कुल मिलाकर यह एक सफल कैम्प था जिस ने स्थानीय लोगों को बहुत सी राहत दी। उम्मीद है कि समाजिक संगठन इस तरह के आयोजन अन्य इलाकों में भी करवाते रहेंगे।  -पंजाब स्क्रीन टीम 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें