रविवार, 3 नवंबर 2013

आनंद मार्ग स्कूल ने भी दिया ग्रीन दीवाली का संदेश

आश्रम में बनाई मिठाई से कराया गया बच्चों का मुँह मीठा 
आरपीएफ के यशवंत सिंह ने दिलाई बच्चों को सौगंध 
लुधियाना : 2 नवम्बर 2013: दीपावली से एक दिन पूर्व 2 नवंबर शनिवार को छोटी दीवाली के अवसर पर लुधियाना की न्यू कुंदनपुरी में स्थित आनंद मार्ग आश्रम में भी एक सादगी भरा कार्यक्रम आयोजित करके ग्रीन दीवाली का संदेश दिया गया। इस शुभ अवसर पर आरपीएफ के एक उच्च अधिकारी यशवंत सिंह मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम का उद्धघाटन करने के बाद श्री श्री आनंद मूर्ती जी की तस्वीर के सामने बहुत ही श्रद्धा व् सम्मान के साथ  माथा भी टेका और आरती भी उतारी। 
उन्होंने बच्चों को रेलवे और रेलवे में आरपीएफ कि भूमिका के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी और दीपावली को प्रदूषण रहित मनाने कि आवश्यकता के बारे में भी विस्तार से समझाया। इसके बाद उन्होंने बच्चों को सत्य और आदर्श पर हमेशां अडिग रहने की सौगंध भी दिलाई। स्कूल के बच्चो और स्टाफ ने भी उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। रंगोली और अन्य सजावट को देख कर सभी मेहमान दंग रह गए। अमृतसर से ए हुए एक अन्य आचार्य हरगोविंदनंद भी इस यादगारी अवसर पर मौजूद रहे। 
अंत में स्कूल के प्रिंसिपल और आश्रम के इंचार्ज आचार्य गोविंदानंद ने मीडिया के साथ भी बात की और दीपावली के संबंध में आनंद मार्ग के दृष्टिकोण की जानकारी दी। आये हुए खास मीडिया मेहमानों को पुस्तकों कि सौगात भी दी गयी। --रेकटर कथूरिया  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें