गुरुवार, 14 नवंबर 2013

नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए

बाकी जो बचा था काले चोर ले गए 
गीत: नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए 
फ़िल्म: Masoom
संगीतकार: हेमंत-(Hemant)
गीतकार: Shailendra
गायक: Ranu Mukherjee

अपने ज़माने में यह गीत हर जुबां पर था। बड़े भी इसे पसंद करते थे। इसे गया था रानू मुखर्जी ने जिसके बारे में कहा जाता है कि वह हेमंत कुमार जी कि बेटी थी। रानू ने यह गीत हनी ईरानी के लिए फ़िल्म मस्सों (1960) में गया था।  इसे संगीत से सजाया था रोबिन मुखर्जी ने और गीत लिखा था रजा मेहँदी अली खान ने।  कुछ लोग खटेड़ हैं कि इस गीत को शैलेन्द्र ने लिखा। 


(नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए
बाकी जो बचा था काले चोर ले गए ) \- २

(खाके पीके मोटे होके, चोर बैठे रेल में
चोरों वाला डिब्बा कट कर, पहुँचा सीधे जेल में ) \- २
नानी तेरी मोरनी को ...

(उन चोरों की खूब खबर ली, मोटे थानेदार ने
मोरों को भी खूब नचाया, जंगल की सरकार ने ) \- २
नानी तेरी मोरनी को ...

(अच्छी नानी प्यारी नानी, रूसा\-रूसी छोड़ दे
जल्दी से एक पैसा दे दे, तू कंजूसी छोड़ दे ) \- २
नानी तेरी मोरनी को ...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें