रविवार, 22 दिसंबर 2013

SSB celebrates its Golden Jubilee Raising Day


21-12-2013 पर प्रकाशित
Courtesy:INBMINISTRY//YouTube
सशस्त्र सीमा बल अपनी स्थापना का 50वां सालगिरह मना रहा है। इस मौके पर शुक्रवार को दिल्ली के घिटोरनी कैम्प में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और एसएसबी के महानिदेशक अरुण चौधरी समेत बड़ी तादाद में एसएसबी के जवान और अधिकारी इकठ्ठा हुए।जहाँ देश भर के जवानों ने अपने करतब दिखाकर दशर्कों का मन मोह लिया। आईये आपको लिये चलते हैं एसएसबी कैम्प जहाँ जवानों के कारनामे हैं आपके नाम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें