शुक्रवार, 17 जनवरी 2014

सुचित्रा सेन:एक यादगारी गीत:रहें न रहें हम

 फ़िल्म ममता--आवाज़: लता मंगेशकर 

Courtesy:Jyoti Prakash Guha//YouTube
07-10-2013 पर प्रकाशित 
MAMTA , the Hindi version of UTTAR FALGUNI in 1963-released in 1965? ASHOK KUMAR and DHARMENDRA played the two heros while in the Bengali version were BIKASH ROY and DILIP MUKHERJEE. The other supporting cast remained more or less the same in both the versions. The Bengaki version was a run away success.The Hindi version was successfully run in Calcutta and Bangalore.

फ़िल्म जगत के एक और युग का अंत: नहीं रही सुचित्रा सेन

Veteran film actress Suchitra Sen passes away

Courtesy:INBMINISTRY//YouTube
17-01-2014 पर प्रकाशित 
Suchitra Sen was a legendary actress who ruled Bengali cinema for decades. Her powerful roles in films were highly acclaimed and will be remembered by generations of film lovers. During her illustrious career she was not only a recipient of Padma Shri Award but also became the first Bengali actress who was awarded 'Best Actress Award' at an international film festival. Her sad demise is a huge loss to the Indian film industry, particularly Bengali Cinema".

मंगलवार, 7 जनवरी 2014

पटना साहिब:जत्थेदार अवतार सिंह मकड़ ने भी हिंसा की सख्त निंदा की

पूरा विवरण पंजाब स्क्रीन में देखें 

बिहार की राजधानी पटना स्थित प्रसिद्ध पटना साहिब गुरद्वारे में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में करीब छह सिक्‍ख श्रद्धालु घायल हो गए। इस संबंध में पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुरद्वारा प्रबंधन समिति में नियुक्ति को लेकर पैदा हुए विवाद पर दो सिख गुटों के बीच संघर्ष हुआ।  इसका विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि तलवारों से लैस दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला किया। उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2017 में आयोजित होने वाले 350वें प्रकाशोत्सव के लिए जब अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रताप सिंह को तख्त साहिब की सेवा की जिम्मेवारी देने के पश्चात उनकी पगड़ी रस्म होने लगी। उसी दौरान मंच पर जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह के पहुंचते ही घमासान मच गया। मंच पर ही मारपीट होने लगी।
इस सारे घटनाक्रम की एसजीपीसी प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मकड़ ने भी सख्त निंदा की है। लुधियाना में मीडिया से बात  करते हुए जत्थेदार मकड़ ने कहा कि इस संबंध में जाँच समिति बना दी गयी है और उसकी रिपोर्ट आते ही इस मामले में करवाई भी होगी।
पूरा विवरण पंजाब स्क्रीन में देखें