बुधवार, 18 दिसंबर 2013

A Tribute to Ram Prasad Bismil


10-06-2013 पर प्रकाशित
Courtesy: INBMINISTRY//YouTube 
This video is remembers Ram Prasad Bismil, a patriotic poet and a freedom fighter on his birth anniversary on 11/6/2013
शहीद राम प्रसाद बिस्मिल पर यह पोस्ट उनके जन्म दिन पर सूचना व् प्रसारण मंत्रालय ने पोस्ट की थी। उनका शहीदी दिवस कल 19 दिसंबर को लुधियाना में भी इन्क़लाबी जोश के साथ मनाया जा रहा है। सोशल थिंकर्ज़ फौरम और लोकसाहित्य मंच कि तरफ से  ऐतिहासिक दिन की याद ताज़ा  कराते हुए एक विशेष सेमिनार कराया जा रहा है।  इस विचार गोष्ठी में श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में समाज विज्ञान के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर हरीश पूरी मुख्य वक्ता होंगें। यह जानकारी देते हुए डाकटर अरुण मित्रा,  एमएस भाटीया और जानेमाने साहित्यकार मित्र सेन मीत ने एक संयुक्त निमंत्रण पत्र में बताया कि कार्यक्रम लुधियाना के पंजाबी भवन में बाद दोपहर ढाई बजे शुरू हो जायेगा और शाम के 4:30 बजे तक चलेगा। उस दिन 19 दिसंबर के उन महान शहीदों की चर्चा होगी, उनके सपनों का ज़िक्र होगा और उनके दिखाए राह पर चलने वाले देश भक्तों की बात भी चलेगी। आज इतने सालों बाद क्या बना उनविचारों का, क्या बना सपनों का और अब क्या क्या आवश्यक है? आप भी आईए और यामें शामिल होकर अपने विचार रखिये। --रेकटर कथूरिया 

1 टिप्पणी:

  1. The #DeathAnniversary of the great revolutionary, #Indian #freedomfighter Pt. #RamPrasadBismil was on 19thDec. Let us all pay a #heartfelt #tribute to him on ram-prasad-bismil.tributes.in

    In case you wish to create a tribute for your loved ones as well, please give us a missed call on +91-9643105042.
    Our associates will get in touch with you.
    You can also create a profile yourself on - tributes.in
    https://ram-prasad-bismil.tributes.in

    जवाब देंहटाएं