सोमवार, 16 दिसंबर 2013

राधे मां: अतीत के उन पलों की एक झलक 01 05 2012


राधे मां शोहरत और सफलता के शिखरों को बहुत पहले छू चुकी हैं। यह बात है मई 2012 की जब राधे मां लुधियाना के साऊथ सिटी क्षेत्र में आयीं थीं। पुरुष भक्तों  गोद में चले जाना उनके लिए आम बात थी। भारतीय समाज और  धर्म से टकर लेकर अपनी बनाना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने बनाई। देखिये अतीत के उन पलों की एक झलक--रेकटर कथूरिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें