शुक्रवार, 15 मई 2020

अमर शहीद एसीपी कोहली को डा. रमेश मंसूरां की विशेष श्रद्धांजलि

Friday 15th May 2020 at 14:29
 काव्यपूर्ण शब्दों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये और कहा:जीत जायेंगे हम 
लुधियाना: 15 मई 2020: (कार्तिका सिंह//पंजाब स्क्रीन ब्लॉग टीवी)::
कोरोना के साथ जंग जारी है। आंकड़े बढ़ रहे हैं लेकिन इसके साथ ही इसे नियंत्रण में लाने के प्रयास भी तेज़ हो रहे हैं। जिस रफ्तार से यह जंग तेज़ हो रही उसी रफ्तार से बहुत शिद्दत के साथ याद आ रहे हैं एसीपी अनिल कोहली। देश में सक्रिय पुलिस फ़ोर्स में से इस जंग के पहले शहीद। कहीं आम जनता इसकी चपेट में न आ जाये इसकी चिंता में आधी आधी रात को जाग जाने वाले एसीपी अनिल कोहली। कहीं कोई भूखा न सो जाये इस चिंता में खुद राशन लाद कर और  खुद रिक्शानुमा भारीभरकम ठेला पैडलों से ड्राईव कर के गरीबों के घरों तक पहुंचने वाले एसीपी अनिल कोहली। समाज के छोटे से छोटे व्यक्ति का दर्द महसूस करने वाले वह लोकप्रिय पुलिस अफसर एसीपी अनिल कोहली आज हमारे दरम्यान नहीं है लेकिन उन की यादें हमारे साथ रहेंगी। उन यादों को संजोने और संभालने का बहुत ही अच्छा प्रयास किया है उनके गहरे मित्र डा. रमेश मेहता (मंसूरां वालों) ने। आज भी उन्हें याद करते ही डाक्टर रमेश की आँखों में आंसू आ जाते हैं।  
कोरोना संकट में पंजाब पुलिस बलों का मनोबल बढ़ाने  के लिए डॉ. रमेश द्वारा लिखित एसीपी अनिल कोहली को समर्पित श्रद्धांजलि गीत बहुत ही मार्मिक है। इस गीत की हर पंक्ति कोरोना की जंग के उस शहीद की यादों का सिलसिला आड़ दिलाती है। बोलों के साथ साथ अतीत की तस्वीरों से यह सब और भी सजीव हो गया है। 
शहीद अनिल कोहली एसीपी लुधियाना को समर्पित श्रद्धांजलि गीत, पंजाब पुलिस, फ्रंट लाइन योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए मिशन पुनर्जोत के तहत सामाजिक सेवाओं की निरंतरता में यह गाना आज दुनिया भर में रिलीज हुआ। सब कुछ बहुत ही सादगी 
यह गीत डॉ.  रमेश एमडी, नेत्र विशेषज्ञ, डायरेक्टर, डॉ. रमेश सुपर स्पेशियलिटी आई और लेजर लुधियाना द्वारा प्रस्तुत और लिखा गया है। सब कुछ बहुत ही सादगी से हुआ। न कोई वीआईपी बुलाया गए न ही कोई तड़क भड़क दिखाई गई। सोशल डिस्टेंस का कायम रखते हुए यह सारी रस्म बहुत ही सादगी से अदा हुई। 
लुधियाना के लोग, पुलिस बलों के जवान और राष्ट्र के लोग ईमानदार, समर्पित, व्यावहारिक, प्रतिबद्ध और बहादुर पुलिस अधिकारी अनिल कोहली के महान बलिदान के ऋणी रहेंगे। हर दिल में एक विशेष जगह बानी रहेगी उस महान शहीद के लिए। 
इस गीत में कोरोना बीमारी की देखभाल के लिए उनके योगदान और उनके सबक को बहुत ही आसान से शब्दों में जनता के सामने रखा गया। डाक्टर रमेश ने अपने बेहद प्रिय मित्र एसीपी कोहली को इस गीत के ज़रिये याद रखने का यह प्रयास बहुत ही श्रद्धा से किया। उनके दिल की आवाज़ है इस गेट में। 
डा. रमेश ने इस अवसर पर कहा कि वह समाज के लिए स्वास्थ्य शिक्षा के अलावा पिछले 29 वर्षों से नेत्रदान के महान कार्य के लिए काम कर रहे हैं। पंजाब पुलिस इस खूबसूरत दुनिया को फिर से देखने के लिए  ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए मिशन पुनर्जोत  के साथ नेत्रदान आंदोलन के लिए सराहनीय काम कर रही है। कोरोना युद्ध के लिए खुद की अग्रिम पंक्ति के योद्धा के रूप में मैंने भारत के महान बेटे अनिल कोहली के सम्मान में एक छोटी सी श्रद्धांजलि लिखने के लिए यह पहल की। डाक्टर रमेश ने बहुत ही भावुक होते हुए शहीद एसीपी कोहली की स्मृति में जब सिर झुकाया तो कैमरे में उन पलों को बहुत ही खूबसूरती से कैद किया। 
यह श्रद्धांजलि गीत यूट्यूब पर उपलब्ध है। इसे देखा जा सकता है। इस मकसद के लिए आप यहां क्लिक भी कर सकते हैं। 
इसके साथ ही डा. रमेश ने एक वायदा भी किया है। यह वायदा उनके परिवार के साथ भी है। उन्होंने कहा कि मिशन पुनर्जोत हमेशा अनिल कोहली जी के परिवार के साथ रहेगा और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना रहेगा। आपको यह प्रयास कैसा लगा अवश्य बताएं। --कार्तिका सिंह 

शुक्रवार, 1 मई 2020

स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब को कोविड-19 परीक्षण करने की मंजूरी

Thursday: 30th April 2020 at 23:44
कोविड-19 परीक्षण करने के लिए मंजूरी दी आईसीएमआर ने 
नई दिल्ली: 2 मई 2020: (एम. मुमताज़//पंजाब स्क्रीन ब्लॉग टीवी)::
दिल्ली एनसीआर की एक प्रमुख डायग्नोस्टिक सेवा प्रदाता कंपनी, स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब ने कोरोना वायरस के लिए परीक्षण करने शुरू कर दिये हैं। मीडिया से बात करते हुए प्रबंधन ने इस खबर की पुष्टि की। छह राज्यों में 12 निजी डायग्नोस्टिक लैब चेन्स को कोरोना वायरस के नमूनों का परीक्षण करने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गयी है।
स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब में अब डॉक्टर के पर्चे और सरकारी पहचान पत्र के आधार पर कोविड-19 के संदिग्ध रोगियों का परीक्षण किया जा रहा है। फिलहाल, इसे घरों से मरीजों के नमूने एकत्र करने और ड्राइव-थ्रू की अनुमति मिली हुई है।
कोरोना वायरस के टैस्ट का शुल्क रु. 4,500 है और यह रिपोर्ट दो दिनों में उपलब्ध करा दी जाती है। स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब के डायरेक्टर समीर भाटी ने बताया, "भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा तिलक नगर, दिल्ली स्थित हमारी मुख्य प्रयोगशाला को कोविड-19 हेतु परीक्षण की अनुमति दी गयी है। फिलहाल, हम भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, परीक्षण शुरू करने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने कहा, "हम इस बात से बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि आईसीएमआर ने तिलक नगर, दिल्ली स्थित स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब को ऐसे समय में कोविड-19 टैस्ट के लिए चुना है, जब इन परीक्षणों की बहुत अधिक जरूरत है और देश की एक बड़ी आबादी कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) से खतरा महसूस कर रही है। लैब में बड़े स्तर पर परीक्षण करने के लिए पर्याप्त क्षमता है। देश में इस बीमारी के प्रसार को रोकने और इसकी जांच के लिए व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रबंधन आगे की योजना बना रहा है। इन दिनों बिना लक्षणों वाले मामले बढ़ रहे हैं,  ऐसे में समय रहते उचित परीक्षण बहुत महत्वपूर्ण हो गया है, खासकर गर्भवती महिलाओं के मामलों में। ऐसे में, सरकार द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को मंजूरी देने से देश को कोविड-19 संकट से निपटने में मदद मिलेगी। ”
अंत में उन्होंने कहा कि जैसा कि हमारे चेयरमैन, डॉ. आर ए गुप्ता और श्री पवन गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर। का आदर्श वाक्य है - "दूसरों से वैसा वर्ताव करो, जैसा तुम उनसे चाहते हो"। इस सिद्धांत का पालन करते हुए हम पूरी क्षमता और शक्ति के साथ अपने संसाधनों के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार हैं।