शनिवार, 21 दिसंबर 2013

Charistmas in Chaura Bazaar Ludhiana


20-12-2013 पर प्रकाशित
हर साल की तरह इस बार भी लुधियाना के चौड़ा बाज़ार में लोकप्रिय समाज सेवी गुरिंदर सूद ने अपने व्यापारिक संस्थान Legesy शोरूम और होटल आकर्षित के परिसर में क्रिसमस का केक बहुत ही स्नेह, श्रद्धा और सम्मान से काटा। इस शुभ अवसर पर जहाँ उनके ख़ास ख़ास मित्र अपने परिवारों सहित मौजूद थे वहीँ पर वे गरीब बच्चे भी को ख़ास मेहमान थे जिन्हें लोग देखते ही दुत्कार देते हैं। गुरिंदर सूद और उनके स्टाफ ने उन्हें प्रेम भी दिया और अपनत्व का अहसास भी। बच्चों को केक के साथ महंगी किस्म की टाफियां भी बांटी गयीं। बच्चे खुदबखुद कह बार बार दिन आये। बार बार दिल गए-जियो हज़ारों साल---! हर बार की तरह इस बार भी कैलवरी चर्च के प्रमुख फादर दरबारा सिंह की टीम ने येशू का गुणगान किया। -रेकटर कथूरिया (पंजाब स्क्रीन)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें