सोमवार, 16 दिसंबर 2013

पंजाब में आकर महसूस हुआ अपनापन--संगीतकार हरविंदर सिंह

किसी समय गाया जाता था--सोहणे देशां विच्चों देश पंजाब नी सईओ---ऐसे बहुत से और गीत भी लोकप्रिय हुए थे। इन सब की याद दिलाई स्वीडन से आये संगीतकार हरविंदर सिंह ने।  उन्होंने कहा कि पंजाब में आकर उन्हें हमेशां अपनत्व का अहसास होता है। --रेकटर कथूरिया (पंजाब स्क्रीन)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें