अँधेरे छा रहें होंगें और बिजली कौंध जाएगी
कभी तन्हाईयों में यूं हमारी याद आयेगी---
अँधेरे छा रहेंगे और बिजली कौंध जाएगी !
ये बिजली राख कर जायेगी तेरे, प्यार की दुनिया,
न फिर तू जी सकेगा और, न तुझको मौत आयेगी॥
अचानक अतीत में ले जाने वाला यह गीत भी सीधा दिल में उतरता है और यादों को एक एक करके किसी फिल्म की तरह दिखाना शुरू कर देता है---सं 1961 में आई फिल्म "हमारी याद आयेगी" के इस बेहद लोकप्रिय हुए गीत को लिखा था केदार नाथ शर्मा ने और संगीत दिया था स्नेहल भाटकर ने---मुबारक बेगम ने इस गीत को अपनी आवाज़ देकर इसमें एक नई जान डाल दी थी---
Uploaded on Jun 19, 2009
Song : Kabhi Tanhaiyon Mein Yoon hamari yaad aayegi..
पंजाब स्क्रीन की स्वर्गीय संचालिका कल्याण कौर |
Movie : Hamari Yaad Aayegi (1961)
Singer : Mubarak Begum
Lyricist : Kedar Nath Sharma
Music Director : Snehal Bhatkar
Actors : Ashok शर्मा, Tanuja, Anand Kumar
Singer : Mubarak Begum
Lyricist : Kedar Nath Sharma
Music Director : Snehal Bhatkar
Actors : Ashok शर्मा, Tanuja, Anand Kumar
अँधेरे छा रहेंगे और बिजली कौंध जाएगी !
ये बिजली राख कर जायेगी तेरे, प्यार की दुनिया,
न फिर तू जी सकेगा और, न तुझको मौत आयेगी॥
अचानक अतीत में ले जाने वाला यह गीत भी सीधा दिल में उतरता है और यादों को एक एक करके किसी फिल्म की तरह दिखाना शुरू कर देता है---सं 1961 में आई फिल्म "हमारी याद आयेगी" के इस बेहद लोकप्रिय हुए गीत को लिखा था केदार नाथ शर्मा ने और संगीत दिया था स्नेहल भाटकर ने---मुबारक बेगम ने इस गीत को अपनी आवाज़ देकर इसमें एक नई जान डाल दी थी---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें