Tera Jana Dil Ke Armano Ka Lut Jana - Anaadi - Lata
फिल्म अनाड़ी के लिए जनाब शैलेन्द्र का लिखा एक यादगारी गीत जिसे अपनी कालजयी आवाज़ दी सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने---इस गीत के बोल इस प्रकार हैं: ----
तेरा जाना
दिल के अरमानों का लुट जाना
कोई देखे
बन के तक़दीरों का मिट जाना
तेरा जाना...
तेरा ग़म तेरी ख़ुशी
मेरा ग़म मेरी ख़ुशी
तुझसे ही थी ज़िन्दगी
हँस कर हमने था कहा
जीवन भर का साथ है
ये कल ही की बात है
तेरा जाना...
जब-जब चन्दा आयेगा
तेरी याद दिलायेगा
सारी रात जगायेगा
मैं रो कर रह जाऊँगी
दिल जब ज़िद पर आयेगा
दिल को कौन मनायेगा
तेरा जाना...
पंजाब स्क्रीन की स्वर्गीय संचालिका कल्याण कौर |
तेरा जाना
दिल के अरमानों का लुट जाना
कोई देखे
बन के तक़दीरों का मिट जाना
तेरा जाना...
तेरा ग़म तेरी ख़ुशी
मेरा ग़म मेरी ख़ुशी
तुझसे ही थी ज़िन्दगी
हँस कर हमने था कहा
जीवन भर का साथ है
ये कल ही की बात है
तेरा जाना...
जब-जब चन्दा आयेगा
तेरी याद दिलायेगा
सारी रात जगायेगा
मैं रो कर रह जाऊँगी
दिल जब ज़िद पर आयेगा
दिल को कौन मनायेगा
तेरा जाना...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें