गुरुवार, 14 नवंबर 2013

लुधियाना में आकर्षण का केंद्र बना रहा बांगला डांस गीत

मेहमान मग्न होकर देखते और सुनते रहे---आप भी सुनिये न !
आनंदमार्ग स्कूल ऋषि नगर लुधियाना में हुआ रंगारंग कार्यक्रम वास्तव में देश और दुनिया की एक
तस्वीर प्रस्तुर कर रहा था। जिसमें दुनिया कि विभिन्नता और इस विभिन्नता में भी एक एकता सष्ट महसूस हो रही थी। इस प्रोग्राम में जहाँ पंजाबी भंगड़ा प्रस्तुत किया गया वहीँ बांगला डांस गीत दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना। --रेकटर कथूरिया

आनंदमार्ग स्कूल में कामरेड रणधीर सिंह का सम्मान


आनंद मार्ग स्कूल में बाल दिवस के मौके पर हुआ वार्षिक समारोह

लुधियाना में आकर्षण का केंद्र बना रहा बांगला डांस गीत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें