सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

जलते हैं जिस के लिए, तेरी आँखों के दिए

ढूंढ लाया हूँ वही, गीत मैं तेरे लिए
Talat Mahmood Film Sujata (1959) Music SD Burman Lyrics Majrooh...

Published on Jan 15, 2013
Jalte Hain Jiske Liye Talat Mahmood Film Sujata (1959) Music SD Burman Lyrics Majrooh.

जलते हैं जिस के लिए, तेरी आँखों के दिए
ढूंढ लाया हूँ वही, गीत मैं तेरे लिए

दर्द बन के जो मेरे दिल में रहा ढल ना सका
जादू बन के तेरी आँखों में रुका चल ना सका
आज लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिए

दिल में रख लेना इसे हाथों से ये छूटे ना कही
गीत नाजुक हैं मेरा शीशे से भी टूटे ना कही
गुनागुनाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए

जब तलक ना ये तेरे रस के भरे होठों से मिले
यूही आवारा फिरेगा ये तेरी जुल्फों के तले
गाये जाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें