बुधवार, 17 दिसंबर 2014

ख़ास खबरों पर एक नज़र

 16-दिसंबर-2014 19:54 IST
राष्‍ट्रपति ने की पेशावर के आर्मी पब्लिक स्‍कूल में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा
Courtesy: Ministry of Information & Broadcasting//YouTube
हमले में मारे गए स्‍कूल के मासूम बच्‍चों और अध्‍यापकों के लिए किया गहरे दु:ख का इज़हार
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्‍कूल में आज हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस हमले में मारे गए स्‍कूल के मासूम बच्‍चों और अध्‍यापकों के लिए प्रति गहरा दु:ख व्‍यक्‍त किया है। 

राष्‍ट्रपति ने कहा ऐसी जघन्‍य कार्रवाई मानवता के सभी सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्‍होंने कहा कि यह आतंकवादियों की दुर्दांत प्रवृति को ही दर्शाता है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि वैश्विक समुदाय को एक हो जाना चाहिए और प्रत्‍येक देश और समाज से आतंक को जड़ से उखाड़ फैंकने के लिए अपने प्रयासों को दुगना कर देना चाहिए। 

राष्‍ट्रपति ने मृतकों के शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदनायें जताते हुए घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की। 
***
विजयलक्ष्‍मी कासोटिया/एएम/एसएस/एसके–7725

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें