फूलका ने लगाई मीडिया के दरबार में गुहार
लुधियाना से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हरविंदर सिंह फूलका ने पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने लुधियाना में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि या तो सुखबीर अपने आरोप साबित करें या फिर गद्दी छोड़ दें। श्री फूलका ने इस मुद्दे को लेकर चार प्रमुख पत्रकारों को पत्र लिखने की भी घोषणा की है। इस विशेष पत्र में मांग की जा रही है वे इन आरोपों के संबंध में सुखबीर बादल से सबूतों की मांग करें और इसकी हकीकत अपने मीडिया के ज़रिये जनता के सामने लाएं। -
अब देखना यह है कि मीडिया पर बड़े बड़े लोगों का नियंत्रण है और उस नियंत्रण के चलते ऐसा कौन होगा जो अपने अपने आका को नाराज़ करके ऐसा सच तलाश करने की हिम्मत दिखाए जो सच उसके आका को ही नामंजूर हो। एक हफ्ते तक इसके स्प्ष्ट संकेत भी मिलने लगेंगे।
रेकटर कथूरिया (पंजाब स्क्रीन) +91 98882 72025
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें