Tue, Feb 25, 2014 at 5:48 PM
खूबसूरत झांकियों से बना भव्य धार्मिक माहौल
लुधियाना: 25 फरवरी 2014: (रेकटर कथूरिया//कैमरा-हरजस//मोहनलाल):
लुधियाना लाख बड़ा शहर बन गया हो। यहां की आबादी भी बहुत बढ़ गयी हो और इसे महानगर भी कहा जाता हो लेकिन यहाँ अभी भी सियासी गुटबंदियां आम चलती हैं। समाजिक संगठन भी अपना अपना हिसाब रखते हैं लेकिन इस सबके बावजूद यहां भी कुछ ऐसे ख़ास दिन आते हैं जब लोग सब गिले शिकवे भूलकर दिल से एक हो जाते हैं। इस तरह के उत्सवपूर्ण दिनों में ही एक दिन है महाशिवरात्री की शोभायात्रा का। इस शुभ अवसर पर लोग एक दुसरे से गले मिलते हैं साथ साथ चलते हैं और रंग जाते हैं प्रभु प्रेम के रंग में। राजनीति से ऊपर उठकर वे कदम से कदम मिलाकर चलते हैं।
आज मंगलवार को भी महाशिवरात्रि के उपलक्ष में एक बहुत ही सुंदर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभा यात्रा में बहुत खूबसूरत झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इन झांकियों में जहाँ भगवान् शिव शंकर जी व पार्वती देवी का रूप बनकर नृत्य कर रहे इन सौभागयशाली कलाकारों की सुंदरता देखते ही बनती थी वहीँ काली माता व राधा कृष्ण की लीलाएं भी इन झांकियों में बहुत ही ख़ूबसूरती से नज़र आ रही थी। प्रेम, सम्मान और श्रद्धा युक्त इस शोभायात्रा में देखने को मिली यादगारी झांकियां। इस शोभा यात्रा में शिव भगवान को चांदी के रथ पर सवार किया गया था इस शोभा यात्रा के आयोजक इलाका कौंसलर गुरदीप सिंह नीटू ने कहा कि 27 वी शोभा यात्रा हर साल की तरह इस बार भी महादेव मंदिर से शुरू हो कर शहर के प्रमुख बाजारो से होती हुई वापस इसी मंदिर में सम्पन होगी। इस शोभा यात्रा में श्रद्धालूयों ने भगवान् शिव शंकर की महिमा का बहुत जोशो खरोश और हर्षोउल्लास से गुणगान किया।
खूबसूरत झांकियों से बना भव्य धार्मिक माहौल
लुधियाना: 25 फरवरी 2014: (रेकटर कथूरिया//कैमरा-हरजस//मोहनलाल):
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें